फतेहाबाद: एसपी ने संवेदनशील और अति संवेदशील बूथों का किया निरीक्षण
फतेहाबाद, 1 मई (हि.स.)। जिले के खंड भूना के संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पोलिंग बूथों की मौजूदा स्थिति देखी और सुरक्षा की दृष्टि से जांच की।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा होगी। मतदाता को मतदान के अधिकार से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। वोट डालने वाले व्यक्ति बिना भय के वोट डालें। एसपी ने भूना शहर के साथ-साथ ब्लॉक के गांव ढाणी गोपाल, कानी खेड़ी,जांडली, बैजलपुर, नाढोड़ी आदि गांवों में बनाए गए पोलिंग स्टेशनों का दौरा किया।
उन्होंने बताया कि भूना के अंतर्गत आने वाले सभी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील तथा अन्य सामान्य पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। कहीं भी मतदान में बाधा पैदा नहीं होने दी जाएगी। 25 मई को प्रस्तावित लोकसभा मतदान को देखते हुए पुलिस ने सक्रियता और चौकसी बढ़ाई दी है। संवेदनशील और अति संवेदशील बूथों का निरीक्षण करते हुए एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश भी दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।