बढ़ते प्रदूषण के चलते फतेहाबाद में धारा 144 लागू

WhatsApp Channel Join Now
बढ़ते प्रदूषण के चलते फतेहाबाद में धारा 144 लागू


फतेहाबाद, 9 नवंबर (हि.स.)। प्रदूषण के मामले में देशभर में दूसरे नंबर पर रहे फतेहाबाद जिले में लोगों को अभी प्रदूषण से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। वीरवार को भी फतेहाबाद का एक्यूआई 413 दर्ज किया गया।

जिलाधीश एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिले में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए अपनी प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा 144 लगाई है जिसके तहत कई प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में जिला उपायुक्त ने विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए ताकि जिले में प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके। जिलाधीश ने बताया कि इन दिनों में मौसम ठंडा होने तथा हवा की गति कम होने के चलते किसानों द्वारा जलाया जा रहे फसल अवशेषों के धुएं से वातावरण में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है।

प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए जिला उपायुक्त ने पत्थर तोडऩे वाली यूनिट, माइनिंग, निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री की लोडिंग-अनलोडिंग, नए निर्माण कार्यों तथा किसी भी प्रकार का कूड़ा, रबड़ या अन्य सामग्री जलाने पर रोक लगाई है। जारी आदेशों व नियमों की अवहेलना करने वाले संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story