सिरसा: नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करें: एसपी
सिरसा, 02 जनवरी (हि.स.)। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त कर आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करें। एसपी दीपक सहारण शुक्रवार को सिरसा में पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित करत रहे थे। उन्होंने कहा है कि आमजन का सहयोग लेकर नशे के सौदागरों व गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाएं।
एसपी ने कहा कि विभिन्न आपराधिक वारदातों में पकड़े गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अदालत में भी उनके खिलाफ बेहतर ढंग से पैरवी करें ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में सजा से न बच पाए। उन्होंने कहा कि संपत्ति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महत्वपूर्ण सूराग जुटाकर अनसुलझे मामलों को शीघ्र निपटाएं तथा विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करें। वांछित भगौड़ों की धरपकड़ तेज करें तथा आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलें तथा समय समय पर चैक कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें ताकि वे भविष्य में किसी अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम न दे पाए।
पुलिस अधीक्षक न कहा है कि पीएम विंडो, सीएम विंडो व हर समय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा कर सही समय पर जबाव भेजें तथा थाना में आए फरियादियों की गंभीरता से सुनवाई कर शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाएं ताकि पीडि़त व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।
उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार से काली कमाई अर्जीत करने वालों का ब्यौरा जुटाकर उनकी संपति अटैच करवाएं ताकि आमजन में साकारात्मक संदेश जाएं। थाने के रिकॉर्ड को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत एवं अपडेट रखें तथा उच्च अधिकारियों द्वारा मांगे गए जबाव सही समय पर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की पहली और सर्वोच्च प्राथमिकात रहनी चाहिए। महिला थाना सहित जिस भी थाने में महिलाओं से संबंधित शिकायत आती है तो तुरंत प्रभाव से उसका निदान करें अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

