सिरसा: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें बैंक: एसपी

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें बैंक: एसपी


सिरसा, 15 जनवरी (हि.स.)। डबवाली की पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर ने गुरुवार को बैंक अधिकारियों की बैठक ली और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक बैंक व एटीएम परिसर के अंदर व बाहर पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण संपर्क नंबरों की सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए। साथ ही बैंक के अधीन आने वाले सभी सीएससी केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

बैंकों में हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिनमें कम से कम 90 दिनों की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहे। कैमरों के डीवीआर इस प्रकार के सुरक्षित स्थान पर स्थापित किए जाएं कि किसी भी आपराधिक घटना के दौरान आरोपी उन्हें नुकसान न पहुंचा सके। साथ ही डाटा संग्रहण के लिए क्लाउड स्टोरेज का उपयोग किया जाए, जिससे डाटा चोरी या नष्ट होने की संभावना को कम किया जा सके।

एसपी ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने एवं उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने में पुलिस को मदद मिलती है। बैंकों में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए बैंक प्रबंधन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। बैंक में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों व सुरक्षा गार्डों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाया जाए तथा सुरक्षा गार्ड से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी नजदीकी थाना में उपलब्ध करवाई जाए, ताकि आपात स्थिति में त्वरित समन्वय किया जा सके। बिना पूर्ण व सत्यापित दस्तावेजों के किसी भी प्रकार का बैंक खाता न खोला जाए। उन्होंने बैंक अधिकारियों से गोल्ड लोन देते समय सोने की खरीद संबंधी कागजात पूर्ण रूप से चेक करने कहा जिससे चोरी के सोने पर गोल्ड लोन लेने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने बैंक अधिकारियों को छुट्टी के समय बैंक में कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए ताकि बैंको में छुट्टी के दिन होने वाली सेंधमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story