दृढ़ संकल्प कर छोड़ सकते तंबाकू का सेवन : मोहित हांडा

दृढ़ संकल्प कर छोड़ सकते तंबाकू का सेवन : मोहित हांडा
WhatsApp Channel Join Now
दृढ़ संकल्प कर छोड़ सकते तंबाकू का सेवन : मोहित हांडा


अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर एसपी ने आमजन को दिया संदेश

हिसार, 31 मई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा का कहना है कि तंबाकू के सेवन से शरीर को बहुत नुकसान पहुंचता है। इससे फेफड़ों व मुंह के कैंसर का खतरा बना रहता है। वे शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर नागरिकों को संदेश दे रहे थे।

उन्होंने आमजन को तंबाकू और धूम्रपान से सेहत को होने वाले गंभीर नुकसान के बारे में संदेश देते हुए कहा कि दुनिया भर में तंबाकू के सेवन से हो रहे नुकसान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की जकड़ में फंसता जा रहा है जिसे रोकना बहुत जरूरी है। नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा तंबाकू के आदी हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है। तंबाकू के सेवन से दुनियाभर में प्रतिवर्ष लाखों लोग मौत का शिकार हो रहे हैं। तंबाकू से मुंह का कैंसर होता है, इसके अनेक दुष्प्रभाव है, इसका सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए।

उन्होंने तंबाकू के जानलेवा बताया और कहा कि ऐसे लोग जो धूम्रपान और तंबाकू का सेवन बड़े शौक से करते हैं, धीरे-धीरे ये शौक उनकी लत बन जाती है। दरअसल तंबाकू एक धीमा जहर है जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे धीरे मौत के मुंह में धकेलता जाता है। इससे कई तरह की बीमारियां भी होती हैं लेकिन लोग जाने अनजाने में तंबाकू के प्रोडक्ट्स का सेवन करते रहते हैं। लोग बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा, खैनी, हुक्का, चिलम जैसे तंबाकू प्रोडक्ट्स का सेवन कर अपनी उम्र को कम करते जाते हैं। लोग दृढ़ संकल्प करने के बाद तंबाकू का सेवन छोड़ सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से अपील की कि युवा नशे से दूर रहें। नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। नशे से दूर रहकर वह अपना और अपने परिवार का जीवन सुखी बना सकते हैं। युवा अपना पूरा ध्यान शिक्षा और खेलों में लगाएं और अपने देश का नाम रोशन करें। युवा यह प्रण लें कि वे भविष्य में कभी भी धूम्रपान एवं तम्बाकू का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story