सोनीपत: गोलीकांड में घायल महिला ने दम तोड़ा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: गोलीकांड में घायल महिला ने दम तोड़ा


सोनीपत, 3 अगस्त (हि.स.)। खरखौदा में दो दिन पहले रंजिशन महिला गोली मारकर घायल की गई

थी जिसकी उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई है। लेकिन आरोपी फरार हो गया था।

घायल महिला को दिल्ली के मैक्स सुपर स्पैसिलिटी अस्पताल में

इलाज चल रहा था। चिकित्सकों ने उसकी गोली निकाल दी थी। लेकिन पित्त की थैली व शरीर

की कई नसें प्रभावित हो चुकी थी। चिकित्सकों ने गोली निकालने के बाद करीब 48 घंटे का

समय दियाथा। लेकिन घायल बेबी जिंदगी से हार

गई और 48 घंटे का समय पूरा नहीं कर पाई। उनके लड़के विक्की का कहना है कि पुलिस उनके

मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया

गया तो वे पुलिस कमीश्नर से मिलकर आईओ की शिकायत करेंगे। क्योंकि अभी तक ना तो सीसीटीवी

फुटेज देखी गई है और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया गयाहै। एसीपी जीत सिंह बेनीवाल का कहना है कि आरोपी

को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story