सोनीपत में प्रतिभा दिखाएंगे कराटे के तीन सौ खिलाड़ी

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में प्रतिभा दिखाएंगे कराटे के तीन सौ खिलाड़ी


-भाजपा अध्यक्ष व विधायक पवन खरखोदा ने किया तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन

चंडीगढ़, 5 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही 27वीं हरियाणा स्टेट गेम्स के अंतर्गत बुधवार को सोनीपत जिले के खरखौदा में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। हरियाणा स्टेट कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विधायक पवन खरखौदा के नेतृत्व में तीन दिन तक चलने वाली इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि इन आयोजनों ने हरियाणा के ग्रामीण अंचल में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को न केवल बेहतर मंच मिल रहा है बल्कि उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए एक नया रास्ता भी मिलेगा।

हरियाणा स्टेट कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि तेरह वर्षों बाद यह प्रतियोगिता हरियाणा प्रदेश में आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश के खिलाड़ी भारी संख्या में भाग ले रहे हैं।

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं सचिव योगेश कलरा ने बताया कि इस आयोजन में कुल 304 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 168 लड़के व 136 लड़कियां भाग ले रही हैं। लड़काें के लिए सात तथा लड़कियों के छह भार वर्ग के अंतर्गत प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। एसोसिएशन के सचिव अनूप ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले आयोजन को सफल एवं पारदर्शी बनाने के लिए 44 टीम कोच तथा 26 तकनीकी स्टाफ को तैनात किया गया है।

कराटे प्रतियोगिताओं के उद्घाटन अवसर पर उपाध्यक्ष सूर्यदेव,कोषाध्यक्ष मोहित, संयुक्त सचिव जयदेव मूर्था,उपाध्यक्ष आशीष राठी,तकनीकी निदेशक सुशील शर्मा तथा सहायक निदेशक अनिल भारद्वाज सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story