सोनीपत: सड़क हादसा में चाेट से कोमा में गए युवक की नौ दिन बाद मौत
सोनीपत, 6 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक
की उपचार के दौरान नौ दिन बाद शनिवार काे मौत हो गई। युवक भीम 26 नवंबर की रात अपने दो दोस्तों
को छोड़कर लौट रहा था। घर से लगभग आधा किलोमीटर पहले रोहट-फतेहपुर मार्ग पर फ्लाईओवर
के नीचे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को तेज टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि
वह मौके पर ही सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को सरकारी चिकित्सालय
सोनीपत ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआईएमएस रोहतक रेफर
कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार, दुर्घटना के बाद से ही भीम कोमा में था और बयान
देने की स्थिति में नहीं था। लगातार उपचार के बावजूद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं
आया और 5 दिसंबर 2025 को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने थाना सदर सोनीपत में
शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया
गया और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज
कर अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार 28 वर्षीय भीम ने बारहवीं के बाद सोशल मीडिया
पर अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाए हुए थे, जहां वह अपने द्वारा तैयार किए गए गीतों की
वीडियो अपलोड करता था। साथ ही वह अपने गानों को कंपनियों को भी बेचता था और इसी से
अपना जीवनयापन करता था। वह लगभग आठ वर्षों से यह काम कर रहा था। भीम की शादी वर्ष 2017 में अगवानपुर गन्नौर में हुई थी। उसके
परिवार में माता-पिता, पत्नी, पांच वर्षीय बेटा, तीन बहनें और एक छोटा भाई शामिल है।
दो बहनों की शादी हो चुकी है। परिवार आर्थिक रूप से साधारण है और पिता दिहाड़ी मजदूरी
करते हैं। पीजीआईएमएस रोहतक से सूचना मिलते ही शनिवार को सदर थाना पुलिस
ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

