सोनीपत: उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या

सोनीपत: उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या


सोनीपत, 18 जनवरी (हि.स.)। जिला कारागार सोनीपत में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी का शव बुधवार की रात को बाथरुम की खिड़की से लटका मिला है। कैदी ने जेल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

गन्नौर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में कैदी आजीवन कारावास की सजा के लिए जेल में था। कैदी द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस और मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और वीडियो ग्राफी करवाने के बाद उसके शव को उतारा गया है। इस संदर्भ में पुलिस ने कैदी के परिवार को उसकी मौत की जानकारी दे दी है।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के कहनौर निवासी प्रभुदयाल ने 7 दिसंबर 2018 को गन्नौर क्षेत्र के गांव बड़ी में रंजिश के चलते अपने साथ काम करने वाले हापुड के गांव भहना ढोलपुर के मुकेश की हत्या की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद प्रभुदयाल को हत्या का दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई। प्रभुदयाल सोनीपत की जेल में सजा काट रहा था। प्रभुदयाल जेल से परोल मांग रहा था, उसे परोल नहीं मिली थी। वह मानसिक तौर पर परेशान बताया गया। बुधवार की रात को उसने जेल के बैरक में बाथरुम में खिड़की से फंदा लगा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story