सोनीपत पुलिस पर हमला करने वाला 25 हजार रुपये का ईनामी काबू

सोनीपत पुलिस पर हमला करने वाला 25 हजार रुपये का ईनामी काबू
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत पुलिस पर हमला करने वाला 25 हजार रुपये का ईनामी काबू


सोनीपत, 8 मई (हि.स.)। पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला करने वाले 25 हजार रुपये के ईनामी फरार आरोपी को एसएजी सैक्टर 7 सोनीपत की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण निवासी गांव कासंडी जिला सोनीपत का रहने वाला है। बुधवार को अदालत में पेश किया गया।

एसएजी युनिट सोनीपत के इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय ने बतलाया कि 2 जून 2022 को सुधीर निवासी खानपुर कलां जिला सोनीपत ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि अमित, सुधीर व प्रमोद के साथ मकान की छत पर बैठा था। कमरे का शीशा टुटने की आवाज आयी। उनके घर की तरफ फायर किया था। सदर गोहाना थाना में केस दर्ज किया गया था। मामले में एडीजीपी क्राइम, हरियाणा द्वारा 23 मई 23 को आरोपी कृष्ण उपरोक्त पर 25 हजार रूपये का ईनाम रखा गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृष्ण गांव कासंडी जिला सोनीपत निवासी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को उप निरीक्षक नरेंद्र आर्थिक अपराध शाखा द्वारा न्यायालय मे पेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story