सोनीपत में मुठभेड़ के बाद लूट का आरोपी काबू

सोनीपत में मुठभेड़ के बाद लूट का आरोपी काबू
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में मुठभेड़ के बाद लूट का आरोपी काबू


सोनीपत में मुठभेड़ के बाद लूट का आरोपी काबू


कुंडली एचडीएफसी बैंक की कैशवैन से लूटे थे 38 लाख

सोनीपत, 5 जुलाई(हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुंडली में एसडीएफसी बैंक लूट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ आरोपी खरखौदा अस्पताल में उपचाराधीन है।

पिछले दिनों कुंडली इलाके में बैंक कैश वैन से 38 लाख रुपए की लूट में वह शामिल था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट को पता चला था कि 38 लाख रुपए की लूट में झज्जर के गांव रेवाड़ी खेड़ा निवासी दीपक का हाथ है। इनपुट के बाद टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। इसी बीच दीपक टीम को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और आज सुबह खरखौदा में रोहणा से बरोणा रोड उसे घेर लिया।

स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट तथा आरोपी के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है। उसे इलाज के लिए खरखौदा अस्पताल लाया गया। बदमाश की पहचान झज्जर के दीपक के रूप में हुई है। पुलिस की टीम एसएजी यूनिट ने प्रभारी अजय धनखड़ के नेतृत्व में मौजूद रही। आरोप है कि इसी बीच बदमाश ने पुलिस को निशाना लेकर गोली चला दी। पुलिस कर्मी इससे बच गए। इसके बाद पुलिस टीम ने भाग रहे दीपक पर गोली चलाई, जो कि उसके पांव में लगी। इसके बाद टीम ने उसे काबू कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरिंदर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story