सोनीपत में पुलिस कर्मियों ने साथी की बीमार बेटी के इलाज को दिए दस लाख

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में पुलिस कर्मियों ने साथी की बीमार बेटी के इलाज को दिए दस लाख


सोनीपत, 07 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

पुलिस कर्मियों ने मानवीय संवेदना और आपसी सहयोग का परिचय देते हुए अपने सहकर्मी सिपाही

संजय रमन की गंभीर रूप से बीमार सात माह की बेटी के उपचार के लिए दस लाख रुपये की आर्थिक

सहायता प्रदान की। यह सहायता राशि पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा

स्वैच्छिक योगदान से एकत्र की गई।

बुधवार

को पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त ममता

सिंह ने सिपाही संजय रमन को उपचार सहायता का चेक सौंपा। इस अवसर पर जिला पुलिस के वरिष्ठ

अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सोनीपत पुलिस केवल एक विभाग

नहीं, बल्कि एक परिवार है। जब परिवार का कोई सदस्य संकट में होता है, तो सभी का दायित्व

बनता है कि वे एकजुट होकर सहयोग करें।

उन्होंने पुलिस कर्मियों द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता,

एकता और सहयोग भावना की सराहना की। सोनीपत पुलिस ने सिपाही संजय रमन की बेटी के शीघ्र

स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि भविष्य में भी उपचार से संबंधित हर

संभव सहयोग दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story