सोनीपत पुलिस ने दो लाख के इनामी को नागालैंड से दबोचा
सोनीपत, 18 जून (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट गन्नौर की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दो लाख के इनामी आरोपी को नागालैंड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी, अकानौ एन यैपतहो उर्फ लियोन नागालैंड का निवासी है। मंगलवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी, ताकि पता लगाया जा सके कि वह कहां-कहां नशीला पदार्थ सप्लाई करता है।
पुलिस ने बताया कि 23 नवंबर 2023 को थाना कुंडली की पुलिस टीम बारोटा चौक पर गश्त पर थी। खुफिया जानकारी के आधार पर, डिजोर रेस्टोरेंट के पास एक व्यक्ति, गोपीनाथ वैहरा, अपनी मोटरसाइकिल के पास खड़ा था और गांजा बेच रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोपीनाथ और दो अन्य युवकों, रोनित कौशल और तेजस हरिश, को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से कुल 2 किलो 58 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस घटना के तहत रोणित कौशल, गोपीनाथ वैहरा, तेजस हरिश, मुलातो जिमो और अतुल दहिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। आरोपी अकानौ एन यैपतहो को पुलिस महानिदेशक ने 21 मई 2024 को दो लाख का इनामी घोषित किया था।
ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया आरोपी
क्राइम यूनिट गन्नौर के इंचार्ज, उप निरीक्षक मनीष, और उनकी टीम (उप निरीक्षक सोमदत्त, सहायक उप निरीक्षक जसबीर, सहायक उप निरीक्षक संदीप, और मुख्य सिपाही राकेश) ने आरोपी अकानौ एन यैपतहो को नागालैंड से गिरफ्तार किया। नागालैंड की न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। सोनीपत पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ उनकी सतर्कता और कड़ी मेहनत को दर्शाती है। पुलिस की इस सफलता से मादक पदार्थ तस्करों के हौसले पस्त होंगे और समाज में सुरक्षा का माहौल बना रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।