सोनीपत: जनता के सहयाेग से जीतेंगे चुनाव:कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जनता के सहयाेग से जीतेंगे चुनाव:कादियान


सोनीपत, 28 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने

कहा कि हमारी तो साइनिंग स्टार प्रचारक 36 बिरादरी की जनता है। जनता ने मिलकर गन्नौर

की राजनीति में नया रंग भर दिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद लोगों

के काम और उनकी समस्या का समाधान उनके गांव की चौपाल में होंगे। शनिवार को देवेंद्र कादियान ने चटिया, कामी, राजपुर, हसनपुर

गांव के अलावा गन्नौर गांव, छोटी मंडी व गांधी नगर में आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित

किया। देवेंद्र कादियान ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव में फिल्म

स्टार, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री आदि स्टार प्रचारक बनकर आ

रहे है। चुनाव परिणाम के बाद उन्हें भी ये एहसास हो जाएगा कि अब ये ट्रेंड चला गया

है। यदि जनता के बीच में रहेंगे, उनके मुद्दों को उठाएंगे और 36 बिरादरी को साथ लेकर

चलेंगे तो वही स्टार प्रचारक और वही चुनाव को जीताने वाले हैं। जसबीर सरपंच चटिया,

सतेन्द्र राठी, बलराज सरपंच कामी, बलवान, प्रेम सिंह, कर्मबीर सरपंच हसनपुर, रामपाल,

प्रदीप आदि मौजूद रहे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story