सोनीपत: ई-भूमि पोर्टल से खरीद प्रक्रिया से पारदर्शिता आएगी: नायब सिंह सैनी
-सीएम ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों से की मीटिंग
सोनीपत, 6 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक हाई पावर्ड लैंड परचेज कमेटी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ़रेंस के मााध्यम से की जिसमें सभी जिलों के उपायुक्तों ने सरकारी भूमि बेचने के लिए किए गए आवेदनों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं होने चाहिए और ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि खरीद प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता से पूरा करें।
उन्होंने बताया कि अगर किसान ई-भूमि पोर्टल पर आवेदन करता है, तो उसकी जमीन की जांच कर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी, जिससे सरकारी परियोजनाओं के लिए इसका इस्तेमाल हो सके। वीडियो कॉन्फ़रेंस में शामिल रहे शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा और मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद भी उपस्थित थे।
उपायुक्त डा. मनोज ने वीडियो कॉन्फ़रेंस के बाद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन किया जाए, विशेष रूप से भूमि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए। ई-भूमि पोर्टल की शुरुआत से यह प्रक्रिया सुगम हुई है, जिसमें किसान आसानी से अपनी भूमि को सरकार को बेच सकता है। वीडियो कॉन्फ़रेंस में डीआरओ हरिओम अत्री, तहसीलदार जीवेन्द्र कुमार, और पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन प्रशांत कौशिक भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।