सोनीपत: कुलपति को वापस बुलाने की मांग, विश्वविद्यालय में अनियमितताओं के आरोप

सोनीपत: कुलपति को वापस बुलाने की मांग, विश्वविद्यालय में अनियमितताओं के आरोप
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कुलपति को वापस बुलाने की मांग, विश्वविद्यालय में अनियमितताओं के आरोप


- मुख्यमंत्री सैनी को डीसीआरयूएसटी एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

सोनीपत, 10 जून (हि.स.)। दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक एसोसिएशन ने सोमवार को मुख्यमंत्री नायाब सैनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कुलपति को वापस बुलाने की मांग की गई है। एसोसिएशन ने कुलपति पर विश्वविद्यालय के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि कुलपति शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदोन्नति में बाधा डाल रहे हैं और रिसर्च व एकडमिक माहौल को ठप्प करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा, नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 को लागू नहीं करने और मुलभूत सुविधाओं के अभाव की भी शिकायत की गई है।

उन्होंने विश्वविद्यालय में पीने के पानी, सफाई, टूटी सड़कों, मकानों की मरम्मत, और खराब लिफ्ट जैसी समस्याओं का उल्लेख किया। एसोसिएशन ने टेक्नोवा व स्पोर्ट्स मीट के आयोजन को रोकने और प्रशासन पर छात्रों व कर्मचारियों के खिलाफ काम करने का आरोप भी लगाया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से गुहार लगाई गई है कि विश्वविद्यालय के हित में कुलपति को वापस बुलाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story