सोनीपत:पुलिस अधिकारी की वर्दी फाड़ने, हमला करने के आरोप में दो पर केस

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:पुलिस अधिकारी की वर्दी फाड़ने, हमला करने के आरोप में दो पर केस


सोनीपत, 1 सितंबर (हि.स.)। खरखौदा के गांव फरमाना चौकी में तैनात एएसआई राजेश

पर दो भाइयों ने गाली गलौज करके मारपीट की। जिसमें उन्होंने कर्मचारी की वर्दी फाड़ने,

लैपटॉप तोड़ने व सरकारी दस्तावेज को क्षति ग्रस्त कर दिया।

यह आरोप लगाते हुए एएसआई राजेश ने रविवार काे बताया कि वह चौकी

में बैठकर लैपटॉप पर अपना सरकारी काम कर रहा था। उसके पास रिढाउ निवासी साहब सिंह व

उसका भाई नीरज उसके पास आए। उनसे आनपे का कारण पूछा तो वह गाली गलौज कर हाथापाई करने

लगे। उन्होंने उसकी वर्दी फाड़ दी और उसके लैपटॉप को नीचे गिरा कर तोड़ दिया। सरकारी

कागजात की फाइल भी फाड़ दी। इसका विरोध करने पर साहब सिंह ने उसके ऊपर ईट फेंक कर मार

दी। सिपाही ललित व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दोनों भाइयों

ने ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने दोनों

भाइयों के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story