सोनीपत: भाऊ गैंग ट्रिपल एनकाउंटर पुलिस की बड़ी सफलता
सोनीपत, 13 जुलाई (हि.स.)। रोहतक-छिनौली मार्ग पर सोनीपत के खरखौदा में एक एनकाउंटर हुआ,
जिसमें तीन शार्प शूटर मारे गए। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एक जवान को भी चोट आई।
मारे गए शार्प शूटरों में आशीष उर्फ लालू, सन्नी, और विकास उर्फ विक्की शामिल थे। ये
तीनों शार्प शूटर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के लिए काम करते थे और पुलिस के लिए एक बड़ा
सिरदर्द बन चुके थे।
18 जून को दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट
पर अमन जून की हत्या के बाद से ही पुलिस इन शूटरों की तलाश में थी। 25 जून को हिसार
में इनेलो नेता रामभगत गुप्ता के बेटे के शोरूम पर फायरिंग कर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी
गई थी। इन घटनाओं के बाद पुलिस हरकत में आई और इन शूटरों की पहचान हुई। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि ये शूटर सोनीपत के खानपुर इलाके
में एक डॉक्टर से 50 लाख की रंगदारी मांग रहे थे। पुलिस ने इन्हें ट्रैक किया और शुक्रवार
रात खरखौदा में घेर लिया। दोनों तरफ से करीब 50 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें तीनों शूटर
मारे गए और दिल्ली पुलिस का एक जवान घायल हो गया।
आशीष उर्फ लालू गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का सबसे भरोसेमंद शूटर
था, जबकि विकास उर्फ विक्की रेकी में माहिर था। आशीष पर करीब 20 संगीन मामले दर्ज थे,
जबकि सन्नी पर 15 और विक्की पर 7 आपराधिक मामले थे। हिमांशु भाऊ, रोहतक जिले के गांव
रिठौली का निवासी है, जो नाबालिग उम्र में ही अपराध की दुनिया में उतर गया था। उस पर
हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं। 2022 में वो फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश
भाग गया था। 2023 में उसकी लोकेशन पुर्तगाल में मिली थी। पुलिस ने उसके खिलाफ रेड
कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। हिमांशु भाऊ गैंग में 15 बदमाश सक्रिय हैं। ये गैंग
पिछले 7 महीनों में 6 बड़ी वारदातें कर चुका है और 5 करोड़ से कम की फिरौती नहीं मांगता।
इन वारदातों में सोनीपत के गुलशन ढाबा पर शराब कारोबारी की हत्या, दिल्ली के तिलक नगर
में फायरिंग, और अमन जून की हत्या शामिल हैं।
शुक्रवार की रात को हुए ट्रिपल एनकाउंटर के बाद पुलिस को बड़ी
सफलता मिली, लेकिन हिमांशु भाऊ गैंग की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।
पुलिस के अनुसार, आशीष पर करीब 20 संगीन मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास,
लूट, रंगदारी जैसे मामले शामिल हैं। इसी तरह सन्नी पर 15 मामले, जिनमें हत्या, हत्या
का प्रयास, रंगदारी, लूट और विकास उर्फ विक्की पर 7 आपराधिक मामले दर्ज थे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।