सोनीपत: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी
सोनीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। सिविल लाइन सोनीपत थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की से
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी, रविन्द्र गांव
लाठ, सोनीपत का निवासी है।
पीड़िता की ओर से 30 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई थी
कि रविन्द्र ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में विभिन्न धाराओं
और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने पीड़िता के बयान
मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए और महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से काउंसलिंग करवाई। आरोपी
को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।