सोनीपत: नकली रसीद घोटाले में आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले के थाना मुरथल की पुलिस टीम ने पार्क निदान अस्पताल सोनीपत
के रिसेप्शन काउंटर पर नकली और जाली रसीदें जारी कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने
के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अरुण निवासी सुदामा नगर हिसार का रहने
वाला है।
गत 2 नवंबर 2023 को राकेश, पार्क निदान अस्पताल सोनीपत ने
थाना मुरथल में शिकायत दर्ज कराई कि अस्पताल के स्टाफ सुभद्रा झा, रूपेश, विजय, अरुण,
गौरव (सभी रिसेप्शन पर तैनात) और अश्वनी (बिलिंग विभाग) ने मिलकर लगभग 14 महीने की
अवधि में करोड़ रुपये का गबन किया। उन्होंने मरीजों द्वारा जमा की गई राशि के बदले
नकली और जाली रसीदें जारी कीं। इसके बाद, इस राशि को अपने और अपने रिश्तेदारों व दोस्तों
के खातों में जमा किया। इस शिकायत के आधार पर थाना मुरथल में केस दर्ज किया गया।
थाना मुरथल की जांच टीम के उप निरीक्षक पवन ने पुलिस टीम के
साथ घटना में संलिप्त अरुण को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर
एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।