सोनीपत: शहीद पिता के पद्चिन्हों पर चलकर बेटा सेना में लेफ्टिनेंट बना

सोनीपत: शहीद पिता के पद्चिन्हों पर चलकर बेटा सेना में लेफ्टिनेंट बना
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: शहीद पिता के पद्चिन्हों पर चलकर बेटा सेना में लेफ्टिनेंट बना


सोनीपत: शहीद पिता के पद्चिन्हों पर चलकर बेटा सेना में लेफ्टिनेंट बना


सोनीपत, 29 नवंबर (हि.स.)। विधायक सुरेंद्र पंवार ने मालवीय नगर में बुधवार को लेफ्टिनेंट विनोद अत्री को सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने विनोद अत्री के पिता शहीद रामधारी अत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

आईएमए देहरादून से लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग पास कर घर पहुंचे विनोद अत्री के सम्मान में सैनिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। विधायक सुरेंद्र पंवार ने विकास नगर स्थित लेफ्टिनेंट विनोद के निवास पर पहुंचकर उसे बुके भेंट किया। उन्होंने कहा कि विनोद अत्री ने सेना में अधिकारी बनकर हमारे क्षेत्र का नाम देशभर में रोशन किया है। विनोद की सफलता से प्ररेणा मिलेगी। दूसरे युवा भी सपनाें साकार करेंगे।

विधायक पंवार ने कहा कि विनोद के पिता शहीद रामधारी अत्री वर्ष 2000 में जम्मू-कश्मीर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। ऐसी महान शख्सीयत को शत-शत नमन करता हूं। उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनके बेटे ने लेफ्टिनेंट बनकर देश सेवा के प्रति समर्पण का अतुलनीय उदाहरण हम सभी के समक्ष प्रस्तुत किया है। विधायक सुरेद्र पंवार ने विनोद अत्री की माता को भी सम्मानित किया और विनोद अत्री के उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, अध्यक्ष सत्यपाल काजला, धर्मवीर सिंह, हरस्वरूप भारद्वाज, जोगिंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story