कुछ लोग अपने फायदे के लिए किसानों का कर रहे इस्तेमाल: अशोक तंवर

कुछ लोग अपने फायदे के लिए किसानों का कर रहे इस्तेमाल: अशोक तंवर
WhatsApp Channel Join Now
कुछ लोग अपने फायदे के लिए किसानों का कर रहे इस्तेमाल: अशोक तंवर


कुछ लोग अपने फायदे के लिए किसानों का कर रहे इस्तेमाल: अशोक तंवर


फतेहाबाद, 5 मई (हि.स.)। सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने कहा कि देश का भला कोई कर सकता है तो वह भाजपा पार्टी ही है। भाजपा के शासन में 10 साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को जिस बुलंदियों तक पहुंचाया है, उसको कायम रखने के लिए तीसरी बार भाजपा का सत्तासीन होना बेहद जरूरी है। वे चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न स्थानों पर सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

रविवार को तंवर ने सुबह 9 बजे रतिया हलके के गांव रायपुर ढाणी, सहनाल में जनसभा कर अपने रोजमर्रा के कार्यक्रम की शुरूआत की। सुबह सवा 10 बजे श्री कृष्ण गौशाला में जलपान के बाद पदमावती धाम में दर्शन किए और प्रार्थना की। तत्पश्चात पौने 12 बजे वार्ड 4 पुरानी गौशाला में बाबा तेजगर डेरा में जाकर प्रार्थना की। इसके बाद रतनगढ, मिराना, बलियाला, बोड़ा, खाई, महम्मदकी, पिलछिया, लदुवास, सरदारेवाला, लुठेरा, ब्रह्मणवाला व नंगल सहित रतिया हलके के अनेक गांवों में एक के बाद एक जनसभाएं कर लोगों का सहयोग व समर्थन मांगा। अशोक तंवर ने कहा कि कुछ लोग किसानों का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। किसानों को गुमराह कर उन्हें भडक़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना लागू करके उनको फायदा पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। किसान कांग्रेस पार्टी के षडयंत्र को समझ चुके हैं। तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच से ही किसानों की अधिकतर फसल को एमएसपी के रेट पर खरीदा गया। किसानों की नष्ट हुई फसलों का मुआवजा भी भाजपा सरकार ने दिया। पहले की सरकारें नाममात्र का ही मुआवजा देती थी, परंतु भाजपा सरकार किसानों की दशा और दिशा सुधारने के लिए कृतसंकल्प है और लगातार उनके हितार्थ काम कर रही है।

तंवर ने किसानों का आह्वान किया कि वे विपक्ष के झांसे में बिलकुल ना आएं। तंवर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को सिरसा सीट बचाना मुश्किल लग रहा है, इसलिए उनकी तरफ से ओच्छी बयानबाजी की जा रही है। लेकिन क्षेत्र की जनता उनके मंसूबों पर पानी फेर देगी। रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में दुनियाभर में देश का मान सम्मान बढ़ा है। इस मान सम्मान को बरकार रखने के लिए फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना बेहद जरूरी है और लोग इस बात को भलि भांति समझते हैं, इसलिए जन जन तीसरी बार देश की बागडोर मोदी जी को सौंपने के लिए बेताब है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story