हिसार: अनेक संगठन होने के बावजूद नहीं हो रहा पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान

हिसार: अनेक संगठन होने के बावजूद नहीं हो रहा पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: अनेक संगठन होने के बावजूद नहीं हो रहा पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान


बैठक करके किया प्रभावी संगठन बनाने की योजना पर विचार

हिसार, 5 मई (हि.स.)। जिले के पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों व समस्याओं का समाधान न होने पर रोष जताया है। इसके तहत पूर्व सैनिकों ने रविवार को जिमखाना क्लब में बैठक करके प्रभावी संगठन बनाने पर विचार-विमर्श किया। रिटायर्ड सूबेदार दलीप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेनाओं के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया और पूर्व सैनिकों से संबंधित अनेक समस्याओं के निवारण बारे चर्चा की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य एक प्रभावी संगठन का निर्माण करना और भूतपूर्व सैनिकों के हक के लिए आवाज उठाना रहा। इस बारे में पूर्व सैनिक जयनारायण जाखड़ ने बताया कि पूर्व सैनिकों के छोटे-छोटे अनेक संगठन होने के बावजूद पूर्व सैनिकों की कोई सुनवाई नहीं है। ऐसे में प्रभावी संगठन का निर्माण कर पूर्व सैनिकों की आवाज उठाई जाएगी और उनके हक की लड़ाई संगठन द्वारा लड़ी जाएगी।

मंच संचालन करते हुए सुभाष चंद्र कुंडू ने बताया कि बहुत लंबे समय से पूर्व सैनिकों की सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है व उनके अधिकारों में निरंतर कटौती की जा रही है। इसलिए सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि संगठन का गांव स्तर तक विस्तार कर अपने हकों के लिए जागरूक किया जाएगा और अपने हकों के लिए लड़ाई लड़ेंगे। बैठक को राजेंद्र गोदारा, धर्मवीर चहल, संदीप चोपड़ा, महावीर सिंह, करण सिंह, राजवीर सिंह एवं हनुमान सिंह ने संबोधित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से करण सिंह, मांगेराम, बलवान सिंह, आत्माराम शर्मा, निहाल सिंह, धर्मवीर, कर्मवीर, राजेश कुमार, इंद्राज सिंह, सुरेश चंद्र, जगत सिंह, सज्जन सिंह, समुद्र सिंह रामप्रसाद, अमित कुमार, राकेश शेरावत, प्रदीप कुमार आदि अनेक पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story