सोनीपत के तीन गांवों की बिजली समस्या का हल, पावर हाउस बनेगा: ओएसडी वीरेंद्र
सोनीपत, 15 जून (हि.स.)। सोनीपत के गांव मनौली, खुर्मपुर और पबसेरा में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, ओएसडी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर दिशा-निर्देश दिए।
ओएसडी वीरेंद्र ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली की समस्याओं का तुरंत समाधान होना चाहिए। उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारी मुरारी के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव मनौली में पावर हाउस बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता थी, जिसे पबसेरा गांव में उपलब्ध कराया गया। जल्द ही पावर हाउस का निर्माण शुरू होगा, जिससे तीनों गांवों की बिजली समस्याओं का समाधान होगा।
इसके अतिरिक्त ओएसडी ने प्रत्येक गांव में पांच लोगों की कमेटी गठित की है, जो बिजली की समस्याओं की निगरानी करेगी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। ओएसडी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें और ढिलाई बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान पर ओएसडी का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।