पलवल में युवक से लाखों की साइबर ठगी,बेटे के इलाज के लिए जोड़े थे पैसे

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव पेंगलतू में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगों ने करीब सवा सात लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने यह रकम अपने 15 वर्षीय गंभीर रूप से बीमार बेटे के इलाज के लिए जमीन बेचकर जुटाई थी।

पेंगलतू गांव निवासी राजेश ने इस संबंध में साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार राजेश के नाबालिग बेटे तुषार कश्यप का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 21 दिसंबर को गंभीर बीमारी का ऑपरेशन होना था। बेटे के इलाज के लिए राजेश ने अपनी जमीन बेच दी थी, जिससे मिले 7 लाख 28 हजार रुपये 19 दिसंबर को अपने बैंक खाते में जमा करवाए थे।

राजेश के अनुसार ऑपरेशन से ठीक पहले साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से तीन बार में कुल सात लाख रुपये निकाल लिए। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली, तब तक रकम खाते से साफ हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठगों ने यह राशि उत्तर प्रदेश और मुंबई स्थित विभिन्न बैंकों में ट्रांसफर की और बाद में झारखंड के हजारीबाग से एटीएम के माध्यम से नकद निकाल ली। पीड़ित पिता ने बताया कि उनका बेटा 41 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहा और फिलहाल भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। बेटे के इलाज पर लगातार बढ़ते खर्च और ठगी की इस घटना ने पूरे परिवार को मानसिक और आर्थिक रूप से तोड़ दिया है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ तकनीकी सबूत अभी प्राप्त होने बाकी हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के आधार पर साइबर ठगी में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story