हिसार का सोहन सिंह स्वीडन में 400 मीटर में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व
हिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। स्वीडन में 13 से 25 अगस्त तक होने वाली विश्व मास्टर्स एथलैटिक्स चैम्पियनशिप-2024 में हिसार जिले के गांव पेटवाड़ निवासी सोहन सिंह 400 मीटर दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। सोहन सिंह का चयन मास्टर एथलैटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया है।
एथलैटिक्स हरियाणा के मीडिया कोऑर्डिनेटर राजू कनोह ने बुधवार को बताया कि जहां सोहन सिंह ने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी लेवल पर मैडल जीते, वहीं अब मास्टर्स वर्ग में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। सोहन सिंह फिलहाल दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर हिसार डिवीजन में कार्यरत हैं। एथलैटिक्स हरियाणा में भी सोहन सिंह एसोसिएट ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं।
एथलैटिक्स हरियाणा के कार्यकारी प्रधान हनुमान सिंह भादू, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स गंगादत्त यादव, गुजवि के डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. एसबी लूथरा, सीनियर एथलैटिक्स कोच ओपी भादू, हरियाणा एथलैटिक्स के सह सचिव मनोज कड़वासरा व अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोहन सिंह को शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।