हिसार : कौशल अवसर प्रदान करने में ट्रेनिंग सेल के प्रयास सराहनीय :बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : कौशल अवसर प्रदान करने में ट्रेनिंग सेल के प्रयास सराहनीय :बिश्नोई


गुरु जम्भेश्वर विवि. में तीन दिवसीय सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यशाला

संपन्न

हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से अनुदीप फाउंडेशन के सहयोग से

आयोजित तीन दिवसीय सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण-सह-कैंपस भर्ती प्रशिक्षण (सीआरटी) कार्यक्रम

मंगलवार को संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संदेश

में इस कार्यशाला के प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों की

रोजगार क्षमता बढ़ाने वाले मूल्यवर्धित कौशल अवसर प्रदान करने में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट

सेल के निरंतर प्रयासों की सराहना की।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में 120 अंतिम

वर्ष के विद्यार्थियों को विभिन्न सत्रों में दो बैचों में प्रशिक्षित किया गया। मॉड्यूल

में पब्लिक स्पीकिंग, प्रेजेंटेशन स्किल्स, ई-मेल और टेलीफोन एटीक्वीटी, ग्रूमिंग,

बॉडी लैंग्वेज, ग्रुप डिस्कशन, रिज्यूमे और कवर लेटर लिखना, लिंक्डइन प्रोफाइल बनाना,

नौकरी खोजने की रणनीतियां, करियर पथ जागरूकता, व्यक्तिगत और ऑनलाइन साक्षात्कार की

तैयारी और लचीलापन विकसित करना शामिल रहे।

इन सत्रों का आयोजन अनुदीप फाउंडेशन के अनुभवी और प्रमाणित प्रशिक्षकों-किरण

और स्वपन नायर द्वारा किया गया। उन्होंने योग्यता, संचार कौशल, तकनीकी तैयारी और साक्षात्कार

की तैयारी पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। उनके इंटरैक्टिव और व्यावहारिक दृष्टिकोण

ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और उद्योग की अपेक्षाओं की बेहतर समझ हासिल करने में

मदद की। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने सभी प्रशिक्षकों को उनके समर्पित मार्गदर्शन

के लिए और संकाय प्लेसमेंट समन्वयकों को विद्यार्थियों को उत्साहपूर्वक भाग लेने के

लिए प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story