हिसार : गुजविप्रौवि में हुआ तीन दिवसीय सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
हिसार, 20 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के उद्भावना क्लब की ओर से बार्कले की सीएसआर पहल के रूप में 2024 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिए रुबिकॉन स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से तीन दिवसीय कैंपस रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग (सीआरटी)-कम-सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि इस सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों द्वारा दिया गया समय निकट भविष्य में उनके लिए अत्यंत फायदेमंद होगा।उन्होंने जीवन में प्रभावी संचार कौशल के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों को आवश्यक कौशल जैसे समूह चर्चा कौशल, व्यक्तिगत साक्षात्कार कौशल, प्रस्तुति कौशल, प्रभावी बायोडाटा के बारे में स्पष्टता आदि के साथ सशक्त बनाएगा।
विशिष्ट अतिथि प्रो. कर्मपाल नरवाल ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों के लिए इस कौशल कार्यक्रम के आयोजन के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके द्वारा कार्यक्रम में लिए गए ज्ञान पर काम करते रहने का सुझाव दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को इसीएल और जीसीएल के सामूहिक सॉफ्ट स्किल और सीएससीएल पर काम करने का आह्वान किया।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि रूबिकॉन स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड से इंदर शर्मा, बिप्लब कुमार प्रसाद व अनुभव शर्मा सहित देश के विभिन्न भागों से उपस्थित विशेषज्ञों एवं पेशेवर प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण दिया। समूह चर्चा, साक्षात्कार, लिंक्डइन एवं बायोडाटा बनाने के बारे में गहन बातचीत, मनोरंजक खेल, भागीदारी गतिविधियों आदि के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए पूजा सोनजे, तोशिका व रूबिकॉन स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सभी प्रशिक्षकों के साथ-साथ सभी विभागाध्यक्षों व विभागों के प्लेसमैंट समन्वयक शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।