हिसार: लैंगिक गुणवत्ता व सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा समाज: राजेश खुराना

हिसार: लैंगिक गुणवत्ता व सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा समाज: राजेश खुराना
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: लैंगिक गुणवत्ता व सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा समाज: राजेश खुराना


लुवास में विस्तार कार्यकर्ताओं के लिंग संवेदीकरण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

हिसार, 15 नवंबर (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) में पशु चिकित्सा और पशुपालन विस्तार शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) के सहयोग से विस्तार कार्यकर्ताओं के लिंग संवेदीकरण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का ऑनलाइन आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विस्तार कर्मियों को लिंग और पशुधन से जुड़े जटिल संबंधों के बारे में संवेदनशील बनाना था। प्रतिभागियों में लिंग अवधारणाओं, भूमिकाओं, लिंग विश्लेषण, बजटिंग और मुख्य धारा के बारे में बेहतर समझ लाना और पशुधन खेती के माध्यम से लिंग सशक्तिकरण की क्षमता को विस्तृत करना था। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना ने अपने मुख्य भाषण में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और इस प्रशिक्षण के आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि बदलते परिदृश्य में समाज लैंगिक गुणवत्ता और सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा है। इस प्रशिक्षण का समन्वयन लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. अनिका मलिक (पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विस्तार शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर) और मैनेज की ओर से डॉ. वीनीता कुमारी (उप निदेशक, सामान्य अध्ययन) द्वारा किया गया था।

इस प्रशिक्षण में विभागाध्यक्ष, पशु चिकित्सा और पशुपालन विस्तार शिक्षा विभाग डॉ. गौतम और डॉ. रचना, सहायक प्रोफेसर, डेयरी विस्तार के सहयोग से सुचारू रूप से संचालित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ.सोनिया सिंधु, प्रोफेसर और प्रमुख, पशु चिकित्सा फिजियोलॉजी और जैव रसायन विभाग ने अपने मुख्य संबोधन में सभी प्रतिभागियों और समन्वयकों को प्रशिक्षण के सफल समापन के लिए बधाई दी और कृषि अनुसंधान में लिंग को एकीकृत करने की सलाह दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story