हिसार: अनेक संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी व रक्तदानी वेद झंडई नहीं रहे
हिसार, 24 अक्टूबर (हि.स.)। अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े व 115 बार रक्तदान कर चुके वेद झंडई का मंगलवार सुबह स्वर्गवास हो गया। वे 63 वर्ष के थे। दिवंगत वेद झंडई के पुत्र सौरभ झंडई एलआईसी, कुरुक्षेत्र में सहायक शाखा प्रबंधक के पद कार्यरत हैं। सदैव हंसमुख रहने वाले वेद झंडई को रक्तदान करने पर अनेक पुरस्कार मिल चुके थे। इन पुरस्कारों में जिला प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा दिये गये पुरस्कार शामिल हैं।
उन्होंने थैलीसीमिया रोग से पीडि़त बच्चों की सहायतार्थ उल्लेखनीय कार्य किया। हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से भी अनेक बच्चे उनके माध्यम से रक्त प्राप्त करते थे। उन्होंने थैलीसीमिया वैलफेयर सोसायटी बनाई हुई थी जिसमें अनेक स्वयंसेवी जुड़े हुए थे। दिवंगत वेद झंडई का प्रयास रहता था कि जो कोई भी उनसे अपनी जरुरत के हिसाब से रक्त उपलब्ध करवाने की बात करता, वे स्वयं ब्लड बैंकों में जाकर रक्त दिलवाते थे। उन्होंने अंसख्य ऐसे लोगों को रक्त उपलब्ध करवाया जिनसे अनेक गंभीर रोगियों की जान बच पाई। उन्होंने अपने जीवन में दर्जनों रक्तदान कैम्प लगाये व अनेक संस्थाओं द्वारा लगाये गये कैम्पों में पूरी सहायता की। वे अपने दिवंगत पुत्र सन्नी झंडई की याद में भी हर साल 26 जून को रक्तदान कैम्प लगाते थे। अनेक राजनीतिक पार्टियों, नगर की अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।