सोनीपत: समाज सेवा ही मेरा धर्म: समीक्षा पवार
सोनीपत, 17 अगस्त (हि.स.)। समाज सेविका समीक्षा पवार ने कहा कि समाज सेवा उनका परम धर्म
और कर्म है। उन्होंने कहा कि जिस तरह विधायक सुरेंद्र पंवार ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति
को सम्मान देने का कार्य किया है। उसी मार्गदर्शन पर चलते हुए वे सोनीपत के हर जन को
सम्मान देने का कार्य करेंगी। समीक्षा पवार ने सुदामा नगर, गढ़ी ब्राह्मण, बंदेपुर और
नरेंद्र नगर में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित किया।
शनिवार को कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने फूलमालाओं से उनका
जोरदार स्वागत किया। समीक्षा पवार ने विधायक सुरेंद्र पवार के संदर्भ में करते हुए
कहा कि वे हमेशा सोनीपत की सेवा में समर्पित रहे हैं और सोनीपत के विकास के मुद्दों
को चंडीगढ़ तक प्रमुखता से उठाया है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सोनीपत की आवाज को बुलंद रखा
जाएगा और आगामी विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र पवार को फिर से विधायक बनाने में जनता
का सहयोग मिलेगा। समीक्षा पवार ने कहा कि सुरेंद्र पवार ने विधानसभा में सोनीपत के
मुद्दों को उठाने में अहम भूमिका निभाई है और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने
पर सोनीपत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जाएगा।
सतपाल कौशिक, पार्षद विजेंद्र मलिक, पूर्व पार्षद राजेंद्र
सैनी, आनंद दहिया, पंकज सैनी और धर्मवीर शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।