हिसार : फैक्ट्री में आग से हजारों का सामान जला

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : फैक्ट्री में आग से हजारों का सामान जला


फायर कर्मचारियों ने एक घंटे में पाया आग पर काबू

हिसार, 24 अप्रैल (हि.स.)। शहर के तोशाम रोड स्थित

एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। अचानक आग लगने से फैक्ट्री कर्मचारियों में अफरा-तफरी

मच गई। बताया जा रहा है कि तोशाम रोड स्थित साक्षी प्रोजेक्ट्स

फैक्ट्री के पास झाड़ियों में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। हवा का रुख बदलने से

15-20 मिनट में आग फैक्ट्री तक पहुंच गई। फैक्ट्री में उस समय बिजली के उपकरण बनाने

का काम चल रहा था। घटना के समय फैक्ट्री में करीब 8-10 मजदूर काम कर रहे थे।

आग की

लपटें देखते ही सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल आए। आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड

को सूचना दी। मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों

को लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री में रखा बिजली का

सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री के मालिक रवि ऐलावादी सेक्टर 13 के रहने वाले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story