यमुनानगर: एसकेएम जिला पुलिस उपाधीक्षक की ट्रांसफर की मांग पर अड़ा
-पुलिस ने किसानों को भाजपा उम्मीदवार से सवाल पूछने नहीं दिए
-किसानों को स्कूल में किया था बंद, दी थी झूठे केस बनाने की धमकी
यमुनानगर, 7 मई (हि.स.)। किसान आंदोलन के दौरान 750 किसानों की शहादत का बदला वोट की चोट से लेंगे और प्रशासन के अधिकारी जो दमनकारी नीति के तहत भाजपा उम्मीदवार का सहयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें या तो यहां से ट्रांसफर कर दिया जाए या उनके खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा एक बड़ा आंदोलन करेगा। यह मांग संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भाकियू (टिकैत) गुट के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने की। वे मंगलावर को लघु सचिवालय पर जिला पुलिस उप अधीक्षक कमलजीत सिंह की शिकायत करने जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के पास पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि किसानों को भी देश का आम नागरिक होने के नाते किसी भी चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी के उम्मीदवारों से अपने सवाल-जवाब करने का और बात करने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले गांव सलेमपुर में भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के चुनावी दौरे के दौरान गांव सलेमपुर में वहां के स्थानीय ग्रामीणों और किसानों ने आवारा पशुओं और फसल के मुआवजे को लेकर बात करनी चाहिए तो उन्हें जिला पुलिस उप अधीक्षक कंवलजीत सिंह द्वारा रोक दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन लोगों को स्कूल में बंद कर दिया गया। उन्हें झूठा केस बनाकर फंसाने की धमकी देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रतनमान जिला इस मामले को लेकर जल्द ही यमुनानगर का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में 15 दिन बाकी है और हम रणनीति के तहत आगे की बात करेंगे। इस मौके पर जनरल सिंह सांगवान ने कहा कि आम नागरिक होने के किसी भी पार्टी उम्मीदवारों के सामने सवाल पूछने पर जिला पुलिस उप अधीक्षक कंवलजीत सिंह द्वारा जो दुर्व्यवहार किसानों के साथ किया गया, वह निंदनीय है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जिला पुलिस अधीक्षक इस अधिकारी की ट्रांसफर करें वरना तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।