भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं के कौशल को पहचानना होगा : नरसी राम बिश्नोई

भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं के कौशल को पहचानना होगा : नरसी राम बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं के कौशल को पहचानना होगा : नरसी राम बिश्नोई


गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड बहादुरगढ़ के साथ किया एमओयू

हिसार, 20 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) ने अपने विद्यार्थियों में नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यमिता से संबंधित कौशल को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना तैयार की है। इसी योजना के तहत विश्वविद्यालय ने रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड बहादुरगढ़ (आरएफटीपीएल) के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) किया है। इस कंपनी की नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यमिता व संबंधित गतिविधियों में विशेषज्ञता है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को बताया कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं के कौशल को पहचानना और विकसित करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां देना, प्रेरित करना तथा आइडियाज को स्टार्ट-अप के रूप में परिवर्तित करने के लिए संस्थानों के लिए लम्बी व दीर्घावधि योजनाओं पर काम करना आवश्यक है। बहुत से आइडियाज ऐसे होते हैं, जो विद्यार्थियों में जन्म तो लेते हैं, लेकिन वे स्टार्ट-अप के रूप में विकसित नहीं हो पाते। आरएफटीपीएल के साथ विश्वविद्यालय का हुआ यह एमओयू विद्यार्थियों के कौशल को स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा। आरएफटीपीएल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों तथा अभिभावकों के भी आइडियाज विकसित करने के लिए प्रेरित करने में विश्वविद्यालय की सहायता करेगा। इसके लिए संबंधित हितधारकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के लिए आवश्यक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

आरएफटीपीएल की कार्यकारी निदेशक बाला रूहिल तथा सहायक निदेशक ललित रैना ने कहा कि गुजविप्रौवि के विद्यार्थियों में प्रतिभा कौशल की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के साथ अपने संबंधित क्षेत्र के शानदार आइडियाज हैं। आरएफटीपीएल के साथ यह एमओयू विद्यार्थियों के नए आइडियाज को विकसित करने में अत्यंत लाभकारी होगा।

विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा आरएफटीपीएल की ओर से निदेशक राकेश ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय की ओर से गवाह के रूप में कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर तथा डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने हस्ताक्षर किए। आरएफटीपीएल की ओर से सहायक निदेशक ललित रैना व कंट्री मैनेजर निखिल ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर गुजविप्रौवि के पीडीयूआईआईसी के निदेशक प्रो. विशाल गुलाटी, डीन इंटरनेशनल प्रो. नमिता सिंह, पीडीयूआईआईसी के उप निदेशक प्रो. मुनीष गुप्ता, प्रो. सुरेश मित्तल, डॉ सुमित सरोहा, आरएफटीपीएल के मार्केटिंग एडिटर योगी तथा कंटेंट राइटर आदिति उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story