जींद: भारी मात्रा में असलहा के साथ एक गिरफ्तार
जींद, 5 अगस्त (हि.स.)। सीआइए स्टाफ सफीदों पुलिस ने लूट तथा अपहरण के मामले फरार चल रहे आरोपित को गांव बुढ़ाखेड़ा से मलार रोड पर काबू कर उसके कब्जे से छह पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित पर जींद के अलावा सोनीपत, पानीपत में भी दर्जनभर अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत से चार दिन के रिमांड पर लिया है।
सोमवार को जानकारी देते हुए पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि लूट तथा अपहरण में वांछित गांव मलार निवासी मोंटी उर्फ बंटी अपने गांव से बुढ़ाखेड़ा की तरफ पैदल जा रहा है। जो अपने साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस पार्टी जब मलार रोड पर पहुंची तो उन्हें देख कर एक युवक पि_ू बैग के साथ खेतों में जाने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर युवक को काबू कर लिया। जब युवक की तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेब से पिस्तौल मिला। पुलिसकर्मियो ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से पांच पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मोंटी उर्फ बंटी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपित ने अपना गैंग भी बनाया हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।