हरियाणाः यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से छह की मौत
यमुनानगर, 08 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रही जहरीली शराब ने एक बार फिर से कहर बरपाया है।
यमुनानगर के थाना फरकपुर के अंतर्गत गांव मंडेबरी और पंजेटो में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्तियों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में लीपा-पोती करते हुए पोस्टमार्टम करवाए बगैर ही पांच मृतकों का अंतिम संस्कार करवा दिया। मरने वालों में चार मंडेबरी और दो पंजेटा का माजरा गांव के रहने वाले थे।
परिजनों के विरोध के चलते एक व्यक्ति का संस्कार नहीं हो सका। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को यमुनानगर के दौरे पर थे, जिसके चलते पुलिस के तमाम अधिकारी वीआईपी ड्यूटी में लगे रहे और इस मामले में कोई भी कुछ नहीं बोला।
जानकारी के अनुसार, इन सभी लोगों ने मंगलवार रात को गांव में ही अवैध रूप से बिक रही शराब खरीदकर पी थी। जो शख्स शराब बेच रहा था, उसने भी इन लोगों के साथ ही शराब पी, जिसके बाद इनको उल्टियां शुरू हो गई और कुछ घंटों बाद इन सभी ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में मंडेबरी गांव का सुरेश कुमार (45), विशाल (27), सोनू (27) व सुरेन्द्र और पंजेटा का माजरा गांव के स्वर्ण सिंह व मेहरचंद (70) शामिल है। दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
बुधवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना दिए बगैर ही सुरेश, सोनू, सुरेंद्र, स्वर्ण सिंह और मेहरचंद का संस्कार कर दिया गया। इन पांचों का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया गया, इसलिए मौत की वजह जहरीली शराब ही थी, इसकी पुष्टि भी नहीं हो सकी। जान गंवाने वाले छठे शख्स विशाल का संस्कार नहीं किया गया।
मृतक स्वर्ण सिंह के बेटे सोनू ने बताया कि उनके पिता की जान जहरीली शराब की वजह से गई है। उनके पिता ने गांव के पास वाले ठेके से ही शराब खरीदी थी। सोनू ने बताया कि परिवार में उनके पिता कमाने वाले इकलौते शख्स थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।