कैथल: पीड़ित सिख युवक से मिला एचएसजीएमसी का प्रतिनिधिमंडल

कैथल: पीड़ित सिख युवक से मिला एचएसजीएमसी का प्रतिनिधिमंडल
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: पीड़ित सिख युवक से मिला एचएसजीएमसी का प्रतिनिधिमंडल


पीड़ित की मदद करने वाले को किया सम्मानित

कैथल,12 जून (हि.स.)। सिख युवक को खालिस्तानी कहकर उसकी पिटाई करने का मामला राजनीतिक वेंट अख्तियार करता चला जा रहा है। मंगलवार को एसजीपीसी के के प्रधान व पंजाब की कांग्रेस कमेटी के प्रधान का बयान आने के बाद यह प्रकरण हरियाणा और पंजाब में चर्चा का विषय बन गया है। इसी मामले को लेकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के शिष्टमंडल ने बुधवार को अस्पताल में जाकर घायल युवक सुखविंदर सिंह से मुलाकात की।

अस्पताल में सुखविंदर सिंह से मिलने वालों में एचएसजीएमसी के प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध, पूर्व प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल, कंवलजीत सिंह अजराना,सुंदरपुर गुरुद्वारा के कुरुक्षेत्र के प्रधान नरेंद्र सिंह गिल, एडवोकेट मनिंदर सिंह, गुरचरण सिंह, हेमकुंड साहब सेवा समिति कुरुक्षेत्र के प्रधान तेजेंद्र सिंह मक्कड़ व एडवोकेट मनिंदर सिंहशामिल थे। प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा कि घायल सुखविंदर सिंह से कहा कि हरियाणा कमेटी उसके साथ खड़ी है। उसके इलाज पर व कोर्ट कचहरी का जितना भी खर्च होगा। उसे हरियाणा कमेटी वहन करेगी। इस लड़ाई में पूरा सिख समाज उसके साथ है। दूसरे समाज को भी साथ लेकर इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी।

सहायता करने वाले को किया सरोपा भेंट

सिख युवक की सहायता करने वाले राजू पाई को मंजी साहब गुरुद्वारा में एचएसजीएमसी के प्रधान भूपेंद्र सिंह व बलजीत सिंह दादू वाले कमेटी की ओर से सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया। प्रधान ने कहा कि पीड़ित चाहे सिख हो या कोई अन्य घायल की और जरूरतमंद की मदद करना हर व्यक्ति का फर्ज है। राजू ने यह फर्ज बखूबी अदा किया है। राजू पाई ने कहा कि उन्होंने मौका पर हमला करने वाले लोगों को देखा था। वह सामने आने पर उनको पहचान भी सकते हैं। पुलिस उनकी जो भी मदद चाहेगी वह हर समय देने को तैयार हैं।

एसआईटी का गठन, 10 हजार का इनाम घोषित

एसपी उपासना ने बताया कि सिख युवक पर हमला करने के मामले में डीएसपी गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी द्वारा हर पहलू की जांच की जा रही है। जिसके दौरान सीसीटीवी कैमरो की जांच भी की जा रही है। एसपी ने कहा कि जांच दौरान बाइक का नंबर HR-32- 600 अधूरा पता लगा है। जो युवको ने काली टी शर्ट व स्लेटी जींस डाली हुई थी। इस संबंध में आरोपियों की सूचना पुलिस को देने पर पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा और बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story