मोदी के जन्मदिन पर सिरसा की सांसद ने गुरुग्राम में किया रक्तदान

WhatsApp Channel Join Now
मोदी के जन्मदिन पर सिरसा की सांसद ने गुरुग्राम में किया रक्तदान


मोदी के जन्मदिन पर सिरसा की सांसद ने गुरुग्राम में किया रक्तदान


-प्रधान सेवक मोदी ने सिखाया व्यक्तिगत अवसरों को भी जनसेवा के अवसर में बदलना: ओमप्रकाश धनखड़

-प्रदेश में सेवा पखवाड़े की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष ने गुरुग्राम से की

गुरुग्राम, 17 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर हरियाणा में सेवा पखवाड़े की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत अवसरों को भी जनसेवा के अवसरों में बदलना सिखा दिया है। यह बात उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन पर न्यू कालोनी में रक्त दान शिविर में कही। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने भी वहां रक्तदान किया। प्रदेश अध्यक्ष ने सांसद को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।

सेवा पखवाड़े की शुरुआत करते ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मोदी जी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए केवल उत्सव का ही अवसर नहीं है, बल्कि यह भाजपा के हरेक कार्यकर्ता के लिए विशेष सेवा कार्यों का अवसर है। जिसके तहत सेवा भाव से भरे भाजपाई 15 दिन तक मोदी जी की लंबे और स्वस्थ जीवन कामना करते हुए जनसेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि भाजयुमो और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर और हेल्थ चेकअप का कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा, जिसमें 18000 यूनिट ब्लड डोनेट कराने का लक्ष्य लिया गया है। हर विधानसभा में 24 हेल्थ कैंप लगेंगे। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रदेश सह-मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष संघू, देवेंद्र नूहानी, राजीव चावला, सतीश खटाना, सीएमओ विरेंद्र यादव, अनुराग बख्शी आदि उपस्थित रहे।

मामन खान की गतिविधियां संदिग्ध

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिस प्रकार से पुलिस को अपनी जांच में मामन खान की संदिग्ध गतिविधियां मिली है, पुलिस उस पर अपना काम कर रही है। धनखड़ ने कहा कि सबको मालूम है कि मामन खान ने क्या बोला था और किस प्रकार उनकी गतिविधियां संदिग्ध रही थी। मामन खान के बयानों और संदिग्ध गतिविधियों पर अब पुलिस अपना काम कर रही है और आगे भी कानून अपना काम करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

Share this story