सिरसा में फर्जी मतदान करने का आरोप
सिरसा, 5 अक्टूबर (हि.स.)। सिरसा के गौशाला और थैर मोहल्ले के कुछ बूथों पर शाम को 6:00 बजे के बाद मतदान जारी रहा।
मतदान को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने आरोप लगाया कि फर्जी तरीके से मतदान करवाया जा रहा है और लोगों को पैसे बांट रहे हैं । ऐसे सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं गोकुल सेतिया पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई तक करने करते हुए नजर आए। एसपी ने मामला शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन समर्थनों के साथ गोकुल सेतिया का पोलिंग बूथ पर विवाद जारी रहा। एसपी मौके पर मौजूद थे और विवाद जारी था।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।