सिरसा : सीआईए ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, नशे के रूप में प्रयोग होने वाली दवाईयां बरामद
सिरसा,30 अगस्त (हि.स.)। कालांवाली में थाना बाइपास रोड पर सीआईए कालांवाली की टीम ने इंस्पेक्टर वीरेंद्र की अगुवाई में लोगों की शिकायत पर हर्ष मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई की। पुलिस ने कई प्रकार की नशे के रूप में प्रयोग होने वाली दवाइयां को बरामद किया और ड्रग विभाग को सूचना दी। सीआईए टीम सदस्य इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
वही ड्रग विभाग से इंस्पेक्टर केशव अपनी टीम के साथ पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक नशा के रूप में प्रयोग होने वाली गोलियां व कैप्सूल की गिनती जारी रही। वही इंस्पेक्टर केशव ने जानकारी देते हुए कहा कि वह उक्त दुकान को सील किया जाएगा, अभी कार्रवाई जारी है। इस संबंध में सीआईए सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार कुमार ने बताया कि नशा के रूप में प्रयोग होने वाली गोलियों को पकड़ा है, ड्रग विभाग की कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।