सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया की सुरक्षा बढ़ाई गई, घर के पास होगी पुलिस पेट्रोलिंग
चंडीगढ़, 25 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस ने सिरसा में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी गोकुल सेतिया की सुरक्षा बढ़ा दी है। गोकुल सेतिया ने बंबीहा गैंग से अपनी जान को खतरा बताया था।
गोकुल सेतिया का परिवार पुराना कांग्रेसी है और उनके नाना लक्ष्मण दास अरोड़ा कांग्रेस में थे और 5 बार विधायक रहे हैं। गोकुल सेतिया को करीब एक साल पहले धमकी मिली थी। विदेश से कॉल करने वाले ने अपने आप को नामी गैंगस्टर बताते हुए 1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
गोकुल ने इसके बाद सिरसा के एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी थी और परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। कांग्रेस में शामिल होते ही गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ उनकी फोटो वायरल हुई थी। गोल्डी के साथ गोकुल सेतिया के 5 फोटो वायरल हुए थे। गोकुल सेतिया ने फोटो वायरल होने पर कहा था कि वह कॉलेज में साथ पढ़े हैं। अब कोई लिंक नहीं हैं।
सेतिया की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर उनको 2 अतिरिक्त गनमैन दिए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुभाषचंद ने थाना प्रभारी को तुरंत प्रभाव से उनको गनमैन उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही डीएसपी ने सेतिया निवास के आसपास नियमित पेट्रोलिंग करने की भी हिदायत पुलिस कर्मियों को दी है। पुलिस विभाग द्वारा दो अतिरिक्त गनमैन चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक अस्थायी तौर पर दिए गए हैं। गोकुल सेतिया को इससे पहले 3 गनमैन मिले हुए थे और अब इनकी संख्या 5 हो गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।