सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से सील, दिल्ली जाना-आना हुआ मुश्किल

सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से सील, दिल्ली जाना-आना हुआ मुश्किल
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से सील, दिल्ली जाना-आना हुआ मुश्किल


सोनीपत, 16 फरवरी (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दिल्ली जाने वाले मामले पर शुक्रवार को कुंडली-सिंघु बॉर्डर को तीसरे दिन भी बंद किया गया है। ऐसे में दिल्ली से आवागमन आसपास के लोगों समेत उद्योगपतियों व दुकानदारों के लिए परेशानी पैदा हो गई है। वाहनों को केजीपी-केएमपी के रास्ते निकाला जा रहा है। कुंडली बॉर्डर पर सुरक्षा चाक चौबंद है। अर्ध सैनिक बल तैनात करने के बाद पुलिस प्रशासन ने स्वागत के बोर्ड उतार दिए गए हैं।

कुंडली-सिंघु बॉर्डर तीसरे दिन भी बंद रहा। दिल्ली पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं। नेशनल हाईवे पर बना फ्लाईओवर और संपर्क मार्ग बैरिकेड से भरे हुए हैं। सीसीटीवी लगाकर निगरानी की जा रही है। छोटे वाहनों को कुंडली से डायवर्ट कर जांटी कलां और सिंघु गांव भेजा जा रहा है। हाईवे बंद होने से दिल्ली से आने वाले उद्योगपति व कर्मियों को गांवों के रास्ते आना और जाना पड़ रहा है। राई व कुंडली क्षेत्र में श्रमिकों के सामने रोजी का संकट गहराने लगा है।

दिल्ली में कार्यरत सोनीपत के सरकारी विभागों के कर्मियों के सामने परेशानी हो रही है। हाईवे से सटे गांवों में रहने वालों को परेशानी हो रही है। वाहन गांवों की गलियों से होकर जा रहे हैं। निजी वाहनों से सफर करने वाले कर्मियों को कुंडली बॉर्डर के पास ढाई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। दिल्ली की सीमा में सिंघोला तक जाकर वाहन पकड़ने पड़ रहे हैं। आंसू गैस गोले दागने के दौरान दिशा सूचक व स्वागत बोर्ड बाधा बन सकते थे। दिल्ली पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान लगातार कुंडली बॉर्डर पर रिहर्सल कर रहे हैं। इधर राई व कुंडली क्षेत्र के उद्योगों में दिल्ली से कच्चा माल आता है। ऐसे में कुंडली-सिंघु बॉर्डर बंद होने से कच्चा माल पहुंचने में दिक्कत आ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story