जींद : पुलिस ने छापेमारी कर दो जगह से 40 किलोग्राम पटाखे पकड़े

जींद : पुलिस ने छापेमारी कर दो जगह से 40 किलोग्राम पटाखे पकड़े
WhatsApp Channel Join Now
जींद : पुलिस ने छापेमारी कर दो जगह से 40 किलोग्राम पटाखे पकड़े


जींद, 12 नवंबर (हि.स.)। जिला पुलिस ने सफीदों और जुलाना में 40 किलोग्राम पटाखे के साथ दुकानदारों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना में मुख्य बाजार में रात को करीब साढ़े 8 बजे दुकान पर रेड की और कि़लाजफरगढ़ निवासी वीरेंद्र को काबू कर उसके यहां से 17 किलोग्राम 570 ग्राम पटाखे बरामद किए।

बम, राकेट, फुलझड़ी, बड़े बम समेत कई तरह के पटाखे पुलिस ने यहां से बरामद किए। वीरेंद्र के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। उधर, थाना शहर सफीदों के पीएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में सिपाही अंकित व होमगार्ड जवान संदीप कुमार की टीम गश्त के दौरान लाभ सिंह होटल के पास मौजूद थी कि इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जोगीराम नामक शख्स अवैध बम पटाखे व विस्फोटक सामग्री बेचने का काम करता है। जो इस खानसर चौक के नजदीक सफेद व काले रंग की शर्ट व काले रंग की पैंट पहने प्लास्टिक कट्टे में छिपा कर अवैध पटाखे बेच रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी तो शक की बिनाह पर काबू करके नामपता पूछा तो उसने अपनी पहचान जोगीराम उपरोक्त के तौर पर दी। जिसके प्लास्टिक कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें 22.500 किलोग्राम बम पटाखे मिले। पुलिस द्वारा मांगे जाने पर शख्स बरामद पटाखों बारे कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर पाया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story