कैथल: इंसाफ न मिलने पर सड़कों पर उतरेगा सिख समाज: भूपेंद्र सिंह असंध
सिख युवक को खालिस्तानी कहकर पीटने का मामला,
एचएसजीएमसी के प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध व पूर्व प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की
कैथल,12 जून (हि.स.)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा कि जब तक पीड़ित युवक को इंसाफ नहीं मिलेगा सिख समाज शांति से नहीं बैठेगा। एचएसजीएमसी इंसाफ के लिए कानूनी और सामाजिक दोनों तरह की लड़ाई लड़ेगी। जब तक वारदात के दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक कमेटी का संघर्ष जारी रहेगा। वे बुधवार को गुरुद्वारा मंजी साहब मेंयहां पत्रकाराें से बात कर रहे थे।
भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा कि कुछ शरारती तत्व ऐसे मौका का फायदा उठाकर भाईचारा बिगड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन सिख समाज उनकी यह कौशिश कामयाब नहीं होने देगा। सिख समाज के युवक सुखविंद्र सिंह पर धार्मिक ठेस पहुंचाने की नियत से हमला किया गया है। यह काफी निदंनीय है। इस घटना से न केवल सिख समाज, बल्कि हर उस शांतिप्रिय व्यक्ति को ठेस पहुंची है जो देश व प्रदेश में भाईचारा कायम रखना चाहता है। इस मामले में पुलिस की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं। घटना के 18 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को मामले में धारा 307 भी जोड़नी चाहिए थी।
कंगना रनौत पर हमला नफरत भरे बयानों का नतीजा: दादूवाल
एचएसजीएमसी के पूर्व प्रधान बलजीत सिंह दादू वाले ने भी पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। दादूवाल ने कहा कि सिख काम के प्रति नफरत भरे बयानों के करने के कारण ही चंडीगढ़ में सांसद कंगना रनौत पर एक सिख युवती को हमला करना पड़ा। अगर सिखों पर इसी तरह शब्दों से हमला होता रहा तो भाईचारा खराब होता रहेगा। अगर पुलिस ऐसे कदम शीघ्र उठा लेती तो सिख समाज में रोष नहीं पनपता। वे लोगों से अपील करते हैं कि आपसी भाईचारा बनाए रखें। अगर कहीं ऐसी घटना घटती है तो सबसे पहले पीड़ित की मदद करने के लिए आगे हैं। कमेटी के स्पोक्समैन सरदार कंवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि वे मुख्यमंत्री और प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।