यमुनानगर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से सिख समाज में फैला रोष

यमुनानगर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से सिख समाज में फैला रोष
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से सिख समाज में फैला रोष




















-गुरु गोबिंद सिंह के दो साहेबजादों को लेकर डाली फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट

-आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिख समाज ने पुलिस को दी शिकायत

यमुनानगर, 19 फरवरी (हि.स.)। सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के दो साहेबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो डालने और अभद्र भाषा पोस्ट करने के विरोध में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग पुलिस को शिकायत देने पहुंचे। और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

इस मौके पर गुरबीर सिंह, मंदीप रोड छप्पर और शेर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि रविवार को किसी प्रवीण कुमार नाम के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है जिसमें सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के दो साहेबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्टर टैग कर वायरल किया है। जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिसमें कुछ अन्य शरारती लोगों ने उस पोस्ट को लाइक किया है।

उन्होंने कहा कि इस पोस्ट को लेकर सिख समाज में भारी रोष है। इसकी शिकायत संबंधी जानकारी जिला पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। जगाधरी सदर पुलिस स्टेशन जगाधरी में शिकायत देकर फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले आरोपी प्रवीण कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंदू- सिख भाईचारा के माहौल को खराब करने के लिए जानबूझ इस तरह की डाली जा रही है। इस पोस्ट से आज सारे सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है और समाज के लोगों में भारी रोष है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समाज में शांति भंग करने और भाईचारे में द्वेष भावना पैदा करने वाले इस तरह के असमाजिक तत्व को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। अगर पुलिस प्रशासन ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नही की तो सिख समाज आगामी बड़ा आंदोलनकारी कदम उठा सकता है। और इसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story