कैथल: गैर सिखों के नाम ना काटने पर लोस चुनाव में सरकार का विरोध करेंगे सिख

कैथल: गैर सिखों के नाम ना काटने पर लोस चुनाव में सरकार का विरोध करेंगे सिख
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: गैर सिखों के नाम ना काटने पर लोस चुनाव में सरकार का विरोध करेंगे सिख


कैथल: गैर सिखों के नाम ना काटने पर लोस चुनाव में सरकार का विरोध करेंगे सिख


गुरुद्वारा नीम साहब में एचएसजीएमसी के पूर्व सदस्यों ने बैठक कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

कैथल, 25 दिसम्बर (हि.स.)। एचएसजीएमसी की वोटर लिस्ट से गैर सिखों के नाम में काटने पर पूर्व सदस्यों ने लोकसभा चुनाव में सरकार के विरोध का ऐलान किया। सोमवार को गुरुद्वारा नीम साहब में अवतार सिंह चक्कू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एचजीएमसी के पूर्व सदस्यों ने हिस्सा लिया।

बैठक में एचएसजीएमसी के पूर्व जनरल सेक्रेटरी जसबीर सिंह भाटी ने कहा कि हरियाणा में अलग कमेटी बनाने के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया उन लोगों को एचएसजीएमसी से दूर रखा गया है। भूपेंद्र सिंह असंध को कमेटी का प्रधान बनाया गया है, जबकि भूपेंद्र सिंह ने अलग कमेटी के लिए किए गए संघर्ष का जमकर विरोध किया था। सरकार की ओर से कहा गया था कि नई कमेटी का गठन करते समय संघर्ष करने वाले लोगों को भी तरजीह दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अब अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के बनाए जा रहे वोटो में गैर सिखों के भी वोट बनाए जा रहे हैं।

हरियाणा में 22 लाख से अधिक सिख वोट हैं। अगर सरकार ने एचजीएमसी की वोटर लिस्ट से गैर सिख्खों के नाम नहीं हटाए गए तो आने वाले लोकसभा चुनाव में सिख सरकार का विरोध करेंगे। पूर्व सदस्य अवतार सिंह चक्कू ने कहा कि एचजीएमसी का चुनाव लड़ने के लिए तैयारी करने हेतु 14 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। जिसे जल्द ही रजिस्टर्ड करवाया जाएगा। फर्जी वोट बनाने के मुद्दे पर पूरा सिख समाज एकजुट है। अगर जल्द ही सरकार ने इन वोटो को नहीं काटा तो सिख समाज कोई दूसरा कठोर फैसला भी ले सकता है। बैठक में बलदेव सिंह बल्ली, जसबीर सिंह भाटी, जसविंदर सिंह पीपलथेह, अपार सिंह, जीत सिंह खालसा, सुखमीत सिंह, बलवंत सिंह गुहला, दलजीत सिंह बिलासपुर, दिलबाग सिंह कपूरी कृपाल सिंह मकोर, गुरुचरण सिंह, मनिंदर सिंह एडवोकेट व सतेंद्र भाटिया ने हिस्सा लिया।

बैठक के बाद सिख समुदाय का प्रतिनिधिमंडल अवतार सिंह चक्कू की अगुवाई में डीसी के नाम ज्ञापन देने के लिए लघु सचिवालय पहुंचा। नायब तहसीलदार आशीष कुमार ने सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि लिस्ट बनाते समय कंप्यूटर ने गलती से विधानसभा की लिस्ट से गैर सिखों के नाम उठा लिए। किसी गैर सीखने एचजीएमसी की वोट के लिए फॉर्म नहीं भरा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story