फतेहाबाद: हस्ताक्षर अभियान चलाकर युवाओं को दिलाई मतदान करने की शपथ

फतेहाबाद: हस्ताक्षर अभियान चलाकर युवाओं को दिलाई मतदान करने की शपथ
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: हस्ताक्षर अभियान चलाकर युवाओं को दिलाई मतदान करने की शपथ


फतेहाबाद, 29 मार्च (हि.स.)। खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक ऋतिक व रविंद्र कुमार द्वारा फतेहाबाद के पर्यटन स्थल पपीहा पार्क में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को एकत्रित कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया और निष्पक्ष भाव से मतदान करने की शपथ दिलाई।

इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं को स्विप एप के बारे में भी जानकारी दी गई। स्वयंसेवक ऋतिक व रविंद्र कुमार ने युवाओं को बताया कि हमें अपने आस पास हो रही अनैतिक गतिविधियों को ध्यान में रखकर इस एप के द्वारा सूचना दे सकते हैं। युवाओं को जागृत करते हुए स्वयंसेवकों ने कहा कि सरकार बनाने में युवा पीढ़ी का महत्वपूर्ण स्थान है। हमें हमारे वोट का उचित प्रयोग करना है। युवाओं को बताया गया कि हमें धर्म व भाषा को न देखते हुए अपने मजबूत लोकतंत्र को एक, अपनी इच्छाओं व भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान करना है। कार्यक्रम का समापन करते हुए एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया व शपथ लिए हुए युवाओं से हस्ताक्षर भी करवाए गए कि वे 25 मई को अपना वोट डालने जरूर जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story