हिसार : रोडवेज कर्मचारी 26 को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, बनाई रणनीति

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : रोडवेज कर्मचारी 26 को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, बनाई रणनीति


नेताओं ने गेट मीटिंग करके दिया वादाखिलाफी का ब्यौरा

28 दिसम्बर की एक दिवसीय हड़ताल के लिए तैयार रहने का भी आह्वान

हिसार, 21 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर किए गए संघर्ष के दौरान मानी गई मांगों को लागू न करने, कर्मचारियों के अर्जित अवकाश काट लेने तथा अन्य मांगों व समस्याओं के हल के लिए हरियाणा रोडवेज कर्मचारी 26 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। घेराव की रणनीति बनाने व इसमें अधिक से अधिक कर्मचारियों को ले जाने के लिए हिसार डिपो में मंगलवार को सांझा मोर्चा ने गेट मीटिंग की।

गेट मीटिंग की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता रमेश श्योकन्द, शिवकुमार श्योराण, सुरेश स्याहङवा, जितेंद्र शर्मा, अरुण शर्मा, नरेंद्र खरड़, अमित जुगलान, राजवीर दुहन व अजय दुहन ने संयुक्त रूप से की। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य स्तरी सांझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य रमेश श्योकंद व शिव कुमार श्योराण ने मांगों व समस्याओं का विस्तार से ब्यौरा रखा। दोनों नेताओं ने इस बात पर खेद जताया कि पहले रोडवेज कर्मचारियों को मांगे मनवाने के लिए आंदोलन करना पड़ता है और उसके बाद सहमत हुई मांगों को लागू करवाने के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ता है। यही नहीं, इस सबसे हटकर पीएटी ने सहमति के बावजूद कर्मचारियों के अर्जित अवकाश काट लिए, जो उन्होंने कर्मचारी आंदोलन की आग में घी डालने का काम किया है। कर्मचारी इसे सहन नहीं करेंगे और 26 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करके अपने रोष का इजहार करेंगे।

रोडवेज नेता सुभाष ढिल्लो, राजबीर दुहन व अजय दुहन ने कहा कि कर्मचारियों में मुख्यमंत्री आवास के घेराव को लेकर भारी जोश है। हिसार से लगभग आधा दर्जन बसों में भरकर कर्मचारी सीएम आवास के घेराव में शामिल होंगे। उन्होंने कर्मचारियों से सीएम आवास के घेराव के बाद 28 दिसम्बर को होने वाली एक दिवसीय हड़ताल के लिए तैयार रहने का भी आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Share this story