कुरुक्षेत्र में 14 को मुख्यमंत्री आवास घेरेंगी आशा वर्कर्स: सीमा

WhatsApp Channel Join Now
कुरुक्षेत्र में 14 को मुख्यमंत्री आवास घेरेंगी आशा वर्कर्स: सीमा


कुरुक्षेत्र में 14 को मुख्यमंत्री आवास घेरेंगी आशा वर्कर्स: सीमा


हिसार, 12 अगस्त (हि.स.)। आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान सीमा ने आरोप लगाया है कि आशा वर्कर्स पर बिना मानदेय ऑनलाइन काम करने का दबाव हरियाणा सरकार लगातार बना रही है। सरकार आश्वासन के बाद भी उनके मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई जबकि काम लगातार बढ़ता जा रहा है। आशा वर्कर अपनी मांगों को लेकर 14 अगस्त को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगी।

जिला प्रधान सीमा ने सोमवार को कहा कि आशाओं के मानदेय का भुगतान भी समय पर नहीं किया जाता और न ही किए हुए काम का पूरा पैसा दिया जाता है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नई-नई ऐप बनाकर आशाओं पर ऑनलाइन काम का दबाव बना रही हैं, जिससे तमाम आशा वर्कर्स में नाराजगी है। जिला प्रधान सीमा ने कहा कि अगर सरकार बातचीत कर आशा वर्कर्स की मांगों का समाधान नहीं करेगी तो 14 अगस्त को पूरे प्रदेश की 20 हजार आशा वर्कर्स मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। उन्हाेंने कहा कि राज्य ने लोकसभा चुनाव से पहले आशा वर्कर्स का मानदेय में बढ़ोतरी करने का आश्वासन दिया थाए लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story