हिसार: कपाल मोचन मेले के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आवास का घेराव स्थगित

हिसार: कपाल मोचन मेले के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आवास का घेराव स्थगित
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: कपाल मोचन मेले के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आवास का घेराव स्थगित


हिसार, 24 नवंबर (हि.स.)। कपाल मोचन मेले के दृष्टिगत हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर 26 नवंबर को किए जाने वाले मुख्यमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब रोडवेज कर्मचारी 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

सांझा मोर्चा ने सरकार एवं विभाग के उच्चाधिकारियों पर नकारात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि रोडवेज कर्मचारी किसी तरह का टकराव नहीं चाहते, लेकिन विभाग के अधिकारी उन्हें मजबूर कर रहे हैं। कर्मचारी नेताओं ने 28 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय हड़ताल की बात भी दोहराई है।

सांझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य रमेश श्योकंद, अजय दुहन एवं राज कुमार चौहान ने कार्यक्रम स्थगन की जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि राज्यभर के डिपुओं में गेट मीटिंग करके कर्मचारियों को इसके लिए तैयार किया गया था। कर्मचारियों में सीएम आवास घेराव के प्रति भारी जोश देखा गया, लेकिन कपालमोचन मेले के दृष्टिगत यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी मेहनत से काम करता है और वह नहीं चाहता कि उसकी वजह से यात्रियों, मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत आए।

कपालमोचन मेले के दौरान अंबाला, यमुनानगर व साथ लगते डिपुओं के चालकों, परिचालकों व अन्य कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी रहती है और इन डिपुओं पर ही यात्रियों का दबाव रहता है। सांझा मोर्चा नेताओं ने चेताया कि यदि 10 दिसंबर के प्रदर्शन के बाद भी सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी तो 28 दिसंबर को एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी, जिसे सरकार के रुख को देखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल में भी बदला जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story